...

7 views

इमारते 🏬
सोचिए अगर इमारते बोल पाती तो क्या कहती__
.
शायद ,
स्कूल वाली इमारत कहती,
"जिंदगी के इम्तिहान के लिए All The Best"
.
घर वाली इमारत कहती कि ,
"घर जल्दी आना"
.
ऑफिस वाली इमारत कहती ,
"लगे रहो Keep going "

हॉस्पिटल वाली इमारत कहती ,
"खुश रहा करो क्यु की खुद का Treatment
Bhi Zaroori hai "
.
कोलेज वाली इमारत कहती कि ,
"बड़े हो गए Yaar तुम तो कभी मिलने आया करो"
.

मंदिर वाली इमारत कहती,
"आते रहना"
.
और , बस स्टैंड वाली इमारत कहती " Have A Safe Journey "

@✍️_dp_writes___
© All Rights Reserved