युवाओं का हौसला
चंचल सा मन है तेरा,
इधर-उधर दौड़ने को भागे,
विचारों से बरा पड़ा यहां,
एक मिनट का विश्राम ना मांगे।
पढ़ाई ,नौकरी, शादी के विचारों में डूबा रहेता है,
संयम धैर्य छोड़कर तेज़ी का मंत्र जपता रहेता है,
मां-बाप की शोहरत बढ़ाने के लिए दिन-रात सोचता है,
केवल पांच साल में ही प्रतिष्ठा बनाने का सपना यह देखता है।
पंछी की तरह खुले आसमान में उड़ान भरना चाहता है,
एक साथ अनेक सपनों को पूरा करना चाहता है,
दोस्तों के...
इधर-उधर दौड़ने को भागे,
विचारों से बरा पड़ा यहां,
एक मिनट का विश्राम ना मांगे।
पढ़ाई ,नौकरी, शादी के विचारों में डूबा रहेता है,
संयम धैर्य छोड़कर तेज़ी का मंत्र जपता रहेता है,
मां-बाप की शोहरत बढ़ाने के लिए दिन-रात सोचता है,
केवल पांच साल में ही प्रतिष्ठा बनाने का सपना यह देखता है।
पंछी की तरह खुले आसमान में उड़ान भरना चाहता है,
एक साथ अनेक सपनों को पूरा करना चाहता है,
दोस्तों के...