...

8 views

ज्ञान
#ज्ञानकीफुसफुसाहट
अज्ञानता के घने बादल जब छाए
बुद्धि विपरीत दिशा को जाए
एक योगी ने ज्ञानकीफुसफुसाहट
ऐसी भरी जिंदगी में की सफलता
हर क्षेत्र में मैंने पाई ,तब समझ आई
मेरे ये बात नही पड़ता इस बात से
कोई फर्क की क्या थे तुम या कहां
जन्मे थे बस मायने रखता है तो
ज्ञान और सामर्थ तुम्हारा , यदि
ज्ञान संग है तुम्हारे तो कर लोगे
हर बाधा को पर , ज्ञान है सर्वोपरि
ज्ञान ही संसार सारा
© sac_lostsoul