तीन अजनबी
#साझासपने
मैं स्टेशन पे बैठा सोच रहा था
कि हारा हुआ नसीब मुझको
कहाँ ले जायेगा, कोशिश तो कर रहा हूँ
मेरा वक़्त कब आयेगा |
बेरोजगारी का दंस झेल ऊब गया हूँ मैं
भाग्य मेरा कब उजाला ले के आयेगा,
डिग्रीयों से मेरी फाइलें भर चुकी अब तो
नौकरी तलाशने को किस दर दर भटकाऐगा |
ट्रैन की सीटी बजी और तंद्रा मेरी भंग हुई,
दौर कर आखिरकार ट्रैन से बाजी जीत ली,
चलो जीता कही यह जान कर थोड़ी खुशी हुई|
पीछे से दो लड़के ट्रैन पकड़ने को थे दौड़ रहे
हाथ...
मैं स्टेशन पे बैठा सोच रहा था
कि हारा हुआ नसीब मुझको
कहाँ ले जायेगा, कोशिश तो कर रहा हूँ
मेरा वक़्त कब आयेगा |
बेरोजगारी का दंस झेल ऊब गया हूँ मैं
भाग्य मेरा कब उजाला ले के आयेगा,
डिग्रीयों से मेरी फाइलें भर चुकी अब तो
नौकरी तलाशने को किस दर दर भटकाऐगा |
ट्रैन की सीटी बजी और तंद्रा मेरी भंग हुई,
दौर कर आखिरकार ट्रैन से बाजी जीत ली,
चलो जीता कही यह जान कर थोड़ी खुशी हुई|
पीछे से दो लड़के ट्रैन पकड़ने को थे दौड़ रहे
हाथ...