...

29 views

"पापा -(बेटियों के superhero 😊)
जिस तरह इंसान को सुकून मिलता है, पेड़ की छांव में,
ठीक उसी तरह,
बेटियां राज करती हैं आखिर परियों की तरह अपने पापा के ही साए में।

युगो युगो से बड़ा ही अनोखा रिश्ता है ये बाप बेटी का,
सब जगह से निराश होने के बाद, बेटी की एक आशा की किरण होते हैं पापा।

अंधेरे में जैसे रोशनी की तरह होते हैं पापा,
मोटिवेशन की दुकान होते हैं पापा,
राक्षसों से लड़ने की निंजा टेक्निक सिखाते...