...

7 views

अमर पथ..
#पहचान
बनेगा जो सास्वत वही आधार होगा,
पहचान तेरा नाम अपितु काम होगा;
आख़िरी सांस लेने से पहले,
कर्मपथ पर तू फर्ज निभा ले,
परिणामों की चिंता छोड कर
निष्काम कार्य करते रह कर
नव भविष्य का निर्माण करे...

जुटे कार्य में भले आएंगी बाधाए,
काल बन के भले आएंगी विपदाए;
रुकने से पहले देखो मुडकर,
नव निर्माण की रखो धरोहर,
वे सब क्या जाने तू क्या है
अंतिम जय अब तेरा ही है
नव क्षितिज को अब पार करे...

छोड दी भले ही साथ सभी ने,
फिर भी पूरे करने है सब सपने;
जाने से पहले सबकुछ देकर,
अमर त्याग का पाठ पढाकर,
ध्येयपथ को अजेय रखने
जीवन उद्देश सफल करने
समिध बनकर अब कार्य करे...

© ईशान्य..