...

16 views

जीने का क्या फायदा
जिंदगी ने बहुत गम तुमको दिए
पर हर गम पर रोने का क्या फायदा
जख्म अभी सब भरे भी नहीं
पर उनको खुरदने का क्या फायदा

जिस धरती पर मीरा दीवानी बनी
रानी आजादी के लिए कुर्बानी बनी
उस धरती पर यूं तुम मर मर कर जियो
भगत सिंह की फांसी का फिर क्या फायदा

अर्जुन की तरह धनुष तो उठाओ तुम
तीर कोई भी हो चलाओ तुम
पर बिना निशाने का चलाने का क्या फायदा
बिना लक्ष्य जीवन बिताने का क्या कायदा

खुद को बेहतर बनाने की जहां
राम ने जिम्मेदारी ली
कर्म पर निछावर होने की जहां
कृष्ण ने हुंकारी दी
वहां लकीरों के भरोसे जीने का क्या फायदा
बिना कुछ किए मर जाने का क्या कायदा

रो-रो कर जीने का भला क्या फायदा
कुछ नया ना सीखो तुम, यह क्या कायदा?

© Ashutosh Kumar Upadhyay