कोराेना एक मुस्किल घड़ी
भाई देख बाहर मत जा,
तू बाहर जाएगा वो तुझे भी खा जायेगा ।
अगर तू बचने के लिए घर जाएगा ,
तो सोच लेना पूरे परिवार पर तूफान आएगा ।
मजाक मत समझ इसे ये ज्वाल है,
इस पीढ़ी के लिए एक बड़ा भूचाल है।
इससे जीतने की लॉकडाउन एक चाल है ,
मास्क इसके वार से बचने की ढाल है।
आज वक्त है कुछ करके दिखाने का,
समय आ गया है अपना फर्ज निभाने का ।
हो जाओ सारे एक , फिर मिलकर लड़ना है।
एकता के जज्बे मै इस मुस्किल गढ़ी से गुजरना है।
ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ कामों को करना है,
मास्क, सेनेटाइजर , और घरों मै रहना है।
ये तीनों चाभी है इस गंभीर ताले की ,
करलो अम्ल इन पर अगर कोरोना को हराना है ।
© All Rights Reserved