...

13 views

प्रिय सुनो तुम्हें अपना दिल माना है 😄❣️
प्रिय
ये खत तुम्हारे नाम लिख रहा हूँ
काव्य का सौंदर्य नहीं
अपने ❤ का हाल लिख रहा हूँ
सुनो
इन 👀 को तुम्हारे txt देख कर
जो खुशी मिलती है 😁
वो खुशी 12th की farewell party
मे साड़ी पहन के आयी लड़कियों को
देख कर 🙈🙈teenage में
नव निर्मित हार्मोंस 🤪
की संतुष्टि के लिए किए गए
पहले प्रयास में भी नहीं हुयी 🤭😂


तुम्हे
हँसते हुए सामने से नहीं देखा कभी
पर तुम्हारे मुस्कुराते हुए चेहरे की
कल्पना मेरे जीवन की सबसे सुंदर
कल्पना है 😃

आती जाती हर लड़की पे 🧏‍♀️🤷‍♀️🤦‍♀️
दौड़ने वाली निगाहों ने 👀👀
जिस को बिना देखे भी पूर्णता
का अनुभव कर लिया तुम वो...