...

3 views

सरकारी नौकरी का सपना ✍️✍🏻✍️
सरकारी नौकरी का सपना

हम मिडिल क्लास वालो के लिए सरकारी नौकरी बस सपना है
वो पढाई की किताबों का पुलिंदा और झूठा आश्वासन अपना है
भगवान् भी न भटके होंगे इतना जितना हम जिलेवार भटकते हैं
कभी दो कभी 4 तो कभी 1 नंबर से सपने गले में अटकते हैं
माँ बाप की गाढ़ी कमाई से फारम भरके सबर करते हैं
सच तो ये है की हमारे माँ बाप भी इस बात की खबर रखते हैं
Parle-G चाय के साथ खाकर कभी कभी डिनर करते हैं
कुछ इस तरह हम मिडिल क्लास वाले रात का सफर करते हैं
जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए कभी पटरी पर सो जाते हैं
अलग पहचान बनाते बनाते दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं
हमारी बेबसी हमारी कश्मकश हमसे हमारा ही इम्तिहान लेती है
एक ऐसा भी बखत आता है जब नाकामी भी हमे पहचान लेती है !
हर रोज जीतन मांझी बनकर सरकारी नौकरी का पहाड़ तोड़ने चल देते हैं
बिना नौका पतवार के बस कलम के सहारे धार मोड़ने चल देते हैं
ठीक होटल ठीक खाने और ठीक परीक्षा की झूठी दिलासा बाप को देते हैं
राह न दिखने पर भी उम्मीद की रौशनी से आशा हम अपने आप को देते हैं
पलेटफ़ारम पर चादर में सिकुड़ते हुए भी अपना हौसला काम नहीं होने देते
हर जतन करके कामयाब होते हैं पर आँखे नम नहीं होने देते


© VIKSMARTY _VIKAS✍🏻✍🏻✍🏻