...

20 views

"दोस्ती" "
शक्कर, सी मीठी,
नमकीन सी चट- पटी ।।
कभी काजू सी मुलायम,
तो कभी छुआरे सी जरा सख्त।।

कभी लौंग सी कड़वी, तो कभी इलाइची सी चुलबुली।।
कभी रोटी सी साधारण,, तो कभी पराठे सी लाजवाब।।

कभी अचार सी खूबियां, तो कभी चटनी के नये रंग।।
कभी ,साधारण राजमा-चावल जैसी,
तो कभी बिरयानी के जैसी दिल अजीज।।

कभी एक जान पकौड़े जैसे,
तो कभी झोल-मोल ,जलेबी की तरह।।
कभी...