❤️❤️❤️❤️❤️
कुछ बदलें बदलें से अंदाज है
पर बातें उनकी खास है
वो जानते नहीं हर बात
क्योंकि उनमें अलग ही बात है
इंतजार की भी कोई हद है
अब होता नहीं और इंतजार ये
क्या ही जाने वो ये मसला
कि हमें उनसे प्यार है
जताने की कोई अदा हो
बतलाने में जो सजा हो
वो सजा भी बहुत खास है
वो क्या ही जाने ये मसला
कि हमें उनसे प्यार है
पर बातें उनकी खास है
वो जानते नहीं हर बात
क्योंकि उनमें अलग ही बात है
इंतजार की भी कोई हद है
अब होता नहीं और इंतजार ये
क्या ही जाने वो ये मसला
कि हमें उनसे प्यार है
जताने की कोई अदा हो
बतलाने में जो सजा हो
वो सजा भी बहुत खास है
वो क्या ही जाने ये मसला
कि हमें उनसे प्यार है