...

8 views

शायर की ज़िंदगी


मेरे सपनों की रिमझिम बरसात में
तेरा साथ हो
मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूंगा
अगर तुम मेरे पास हो

मैंने तेरी गलियों में कदम रखा
तो ऐसा लगा
जैसे तू मेरी धड़कन का अहसास हो
तेरी इक मुस्कुराहट के लिए जीता हूं मैं
जैसे तू दूर होकर भी मेरे पास हो

जब तुम मिलती हो तो लब खामोश होते है
ये खामोश लब भी बेहद खूबसूरत होते है
मैं पल पल तुम्हारी यादों में खोया रहता हूं
तुझसे बिछड़कर हम बहुत रोते है

कभी कभी मुस्कुराता हूं अपनी तकदीर पर
मोहब्बत करने वाले भी कमाल के लोग होते है
तुम एतबार करो मेरी बात का
मोहब्बत करने वाले जुदा हो कर भी
जुदा नहीं होते है
मेरी आंखों तेरी याद पलती है
आंसू निकल आते है ना जाने क्यों
जब तेरी बाहों में होते है
ख़ुदा भी मुस्कुराते है हमारी मोहब्बत पर
ऐसी मोहब्बत करने वाले बार बार नहीं होते है

मैंने जो गुलाब दिया था सूख गया क्या
सूखे हुए गुलाब भी बेहद हसीन होते है
कभी समझो मेरी मोहब्बत की गहराई को
रूमानियत भरे शेर कहा रोज रोज होते है
इक मोहब्बत ही है जो रूह में रब का अहसास करा देती है
वरना तो जिस्म शामशान में जलते हुए नज़र आते है

तू बता मुझे, मैं कैसे तेरा इंतज़ार ना करूं
इंतज़ार के पल भी बेहद खास होते है
तुम चुम लूं अपने होंठों से
मेरे दर्द को
हर इलाज इतने ख़ूबसूरत नहीं होते है

मैं भी थक गया हूं तुम भी थक गई हो
चलो इक दूजे के कांधे पर सिर रखकर सोते है
लौट आऊंगा मैं शाम होने से पहले
दरवाजे खुले होते है।

जो मेरी सांसों में महकता है
तुम वो गुलाब हो ।



written by अंगराज कर्ण



© All Rights Reserved