मौत
मरने से ठीक पहले याद आते हैं सब रिश्ते नाते पुराने
जिनसे बात किए बीत गए थे जमाने
ज़िन्दगी का हर एक छोटा बड़ा किश्सा
जिसका जाने अनजाने अपने बेगाने बन गए थे हिश्सा
याद आता है मां बाप की गोद में बीता हुआ बचपन
कैसे परिवार के जिम्मेदारियों में उम्र हो गई तीस से पचपन
मरने से ठीक पहले याद आता है-----
दिल चाहता है अपनों को जी भर के...
जिनसे बात किए बीत गए थे जमाने
ज़िन्दगी का हर एक छोटा बड़ा किश्सा
जिसका जाने अनजाने अपने बेगाने बन गए थे हिश्सा
याद आता है मां बाप की गोद में बीता हुआ बचपन
कैसे परिवार के जिम्मेदारियों में उम्र हो गई तीस से पचपन
मरने से ठीक पहले याद आता है-----
दिल चाहता है अपनों को जी भर के...