...

4 views

मेरा दूर होना बेहतर है
मैं उसकी पहली मोहब्बत हूँ
वो मेरी दूसरी मोहब्बत है
मेरा दूर होना बेहतर है

हमेशा मैं उसको पहला रहूँगा
वो दूसरी क्यों रहे फिर
मैं पहली पसंद रहूँगा उसकी
वो दूसरी क्यों रहे फिर
मजबूर होना बेहतर है
मेरा दूर होना बेहतर है

नाइंसाफ़ी नहीं कर सकता
न उसकी पहली मोहब्बत से
न अपनी पहली मोहब्बत से
मैं उसकी पहली मोहब्बत हूँ
वो मेरी दूसरी मोहब्बत है
मेरा दूर होना बेहतर है

हम मिलते रहेंगे मगर दोस्त की तरह
वक़्त देंगे मगर बस दोस्त की तरह
ये सोचा तो था
पर मुम्किन नहीं है
पहली मोहब्बत के ग़म में
मेरा मसरूफ़ होना बेहतर है
मेरा दूर होना बेहतर है

उसको जज़ीरे में फँसाने से अच्छा
इक और दफ़ा सही
मेरा मख़्सूर होना बेहतर है
मेरा दूर होना बेहतर है

उसको ज़िंदगी मुबारक है अभी
मैं तो पहले से नशे में हूँ
मेरा मख़मूर होना बेहतर है
मेरा दूर होना बेहतर है
© Lekhak Suyash

#lekhaksuyash