...

8 views

तू मत कर कोशिश।।
तू मत कर कोशिश,
दूसरों को बहलाने की।
हर बार खुद को हराकर,
दूसरों को जिताने की।।

मानो तू दिल का,
बहुत साफ है।
पर तू भी अब मान ले,
कि ये जमाना खराब है।।

तू करता है इतने जतन,
वो तेरा ईमान है।
पर यहां लोग नहीं,
बस मतलबी इंसान है।।

© Tulikawrites