
8 views
लिखा और मिटाया
बड़ी अजीब बात है बेखयाली साथ है
लिखने को बढ़ते हाथ लिखते भी कमlल हैं
फिर क्या ये बात है
लिखा और मिटाया समझ नही आया
शायद अभी वक्त है हम संसार की गिरफ्त में हैं
जब मोह छूट जाएगा वापस लोट के बुद्धू घर आएगा
खुद पर ही मुस्कुराएगा
फिर जो लिखेगा पत्थर की लकीर बन जायेगा
अभी दौर चलना है
लिखा मिटाया मैं हलचल ने बने रहना है
जब शांत हो जाएंगे
सबके साथ एकाकी जीवन बिताएंगे
न बिल्कुल घबराएंगे
निभाकर अपना किरदार जिम्मेदारी से
वापस लौट जायेंगे
फिर किसी को न समझाएंगे
न किसी को समझाएंगे
लिखने को बढ़ते हाथ लिखते भी कमlल हैं
फिर क्या ये बात है
लिखा और मिटाया समझ नही आया
शायद अभी वक्त है हम संसार की गिरफ्त में हैं
जब मोह छूट जाएगा वापस लोट के बुद्धू घर आएगा
खुद पर ही मुस्कुराएगा
फिर जो लिखेगा पत्थर की लकीर बन जायेगा
अभी दौर चलना है
लिखा मिटाया मैं हलचल ने बने रहना है
जब शांत हो जाएंगे
सबके साथ एकाकी जीवन बिताएंगे
न बिल्कुल घबराएंगे
निभाकर अपना किरदार जिम्मेदारी से
वापस लौट जायेंगे
फिर किसी को न समझाएंगे
न किसी को समझाएंगे
Related Stories
9 Likes
7
Comments
9 Likes
7
Comments