...

10 views

अजीब अफ़साना ft. Hiten Biswal
"आज घर लौटते वक़्त
आँखों में कुछ नम सा है,
शहर की चकाचौंध के पीछे
गाँव की यादें गुम सी हैं।

कदम थमे नहीं हैं,
पर दिल वही रुक सा गया है,
जहाँ पापा की वो आवाज़
अब सिर्फ़ यादों में सिमट गई है।

माँ की झुकी कमर...