...

5 views

मेरा ज़मीर,मेरी शान पापा आप मेरा अभिमान
गिर कर फिर से संभलना सीखा है
रो कर फिर से हंसना सीखा है
पापा आपके वात्सल्य की छांव में हमने जीना सिखा है
पापा उम्मीद है , आस है , विश्वास है ,
हर बेटी की जिंदगी की अटूट स्वाश है
संघर्ष की आंधियों में सुकूँ का आप पल है
पापा आपसे ही हमारी की जिंदगी का कल है
नींद ना लगने पर अपने कंधे पर सुलाया है
बचपन में हमारी ज़िद को हस के पूरा कराया है
चोट लगने पर आपकी आखों में आसू देखा है
हमारे लिए दुनिया से अकेले आपको लड़ते देखा है
पापा आप हमारी शोहरत , हमारा रुतबा , हमारी शान है
हम गर्व से कहते है पापा आप हमारे अभिमान है।
#ShaluGupta ❤️
Happy father's day papa🧿🧡
#Father'sday #papa
#Daddysprincess #Love_u_papa
© shalu Gupta