...

13 views

दबंग हो जा❤️🤗
पकड़ कर अपनी ख्वाहिशों की रस्सी
उड़ती ऊंची पतंग हो जा
कोई छुए तुझे तेरी मर्जी के खिलाफ
तब तू अंगारों जितनी गर्म हो जा
ओ स्त्री चल दबंग हो जा

जहां आज समाज की सोच के कारण
तू बंदिशों से घिरी हुई है
तू छोड़ उन बेड़ियों को अपने खुशियों में मलंग हो जा
ओ स्त्री...