वचनबद्ध हूं मैं
वचनबद्ध हूं मैं सनम, बदनाम तुम्हें न होने दूंगा,
खो जाऊंगा अंधियारों में, पर तुम्हें न खोने दूंगा,
वचनबद्ध हूं मैं सनम, बदनाम तुम्हें न होने दूंगा।
मेरी तमाम ज़िदों के आगे, तूफ़ां भी रुक जाएंगे,
मुझे मनाने की ख़ातिर, ये पर्वत भी झुक जाएंगे,
पत्थर जैसे होंगे इरादे, आंखों से आंसू न छूटेंगे,
मिट जाएंगे सिंदूरी सपने, पर ये वायदे न टूटेंगे,
सह लूंगा लोगों के ताने, पर मैं तुम्हें न रोने दूंगा,
वचनबद्ध हूं मैं सनम, बदनाम तुम्हें न होने दूंगा।
लुट जाए चाहे...
खो जाऊंगा अंधियारों में, पर तुम्हें न खोने दूंगा,
वचनबद्ध हूं मैं सनम, बदनाम तुम्हें न होने दूंगा।
मेरी तमाम ज़िदों के आगे, तूफ़ां भी रुक जाएंगे,
मुझे मनाने की ख़ातिर, ये पर्वत भी झुक जाएंगे,
पत्थर जैसे होंगे इरादे, आंखों से आंसू न छूटेंगे,
मिट जाएंगे सिंदूरी सपने, पर ये वायदे न टूटेंगे,
सह लूंगा लोगों के ताने, पर मैं तुम्हें न रोने दूंगा,
वचनबद्ध हूं मैं सनम, बदनाम तुम्हें न होने दूंगा।
लुट जाए चाहे...