...

5 views

तेरे आने से
तेरे आने से

तू इस क़दर मुझे अपने करीब लगता है
कि तुझे अलग सोचूँ तो अजीब लगता है।

तेरे साथ ही ज़िंदगी जीना चाहते है
तुझ से दूर अब और नहीं रहना चाहते है।

तु जो संग है मेरे, तो ख़ुशी मुझसे मिलती है
तेरे आने से तन्हा ज़िंदगी में रौनक...