...

45 views

अपने सपने पूरे करनें की लग्न
अपने सपने पूरे करनें की लग्न
मैं अपने सपने को सुबह की नई किरणों से झलकती जगमगाती रोशनी की तरह महसूस करती हूं, जब दिन नया और उज्ज्वल होता है। तो मैं भी अपने सपने को पूरा करनें के लिए अपने कोमल स्पर्श से मन में सफल होने की आशा के साथ काम को पूरा करती हूं, मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे अपने इर्द-गिर्द घूमती सभी उन छोटी-छोटी चीज़ों में उसे जिज्ञासा भरी नज़रों से देखतीं हूं । सच बोलूं तो हा मुझे यकीन है अपनी मेहनत पर मेरे सपने की रोज़ टूटतीं बनतीं पूरा करने की मेरी हिम्मत पर और जब भी मैं हंसती और खेलतीं...