...

9 views

गाँव-शहर🚩
तेरी बुराइयों को हर अखबार कहता है,
और तू मेरे गाँव को गँवार कहता है...
ऐ शहर मुझे तेरी औकात पता है,
तू चुल्लू भर पानी को वाटर पार्क कहता है...
थक गया है हर शख्स काम करते करते,
तू इसे अमीरी का बाजार कहता है...
गाँव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास,
तेरी सारी फुर्सत तेरा इतवार कहता है...
मौन होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहा है,
तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है...
जिनकी सेवा में बिता देते सारा जीवन,
तू उन माँ-बाप को खुद पर बोझ कहता है...
वो मिलने आते थे तो कलेजा साथ लाते थे,
तू दस्तूर निभाने को रिश्तेदार कहता है...
बड़े बड़े मसले हल करती यहां पंचायतें,
तू अँधी भ्रष्ट दलीलों को दरबार कहता है...
बैठ जाते हैं अपने पराये साथ बैलगाड़ी में,
पूरा परिवार भी ना बैठ पाये उसे तू कार कहता है...
अब बच्चे भी बड़ों का आदर भूल बैठे हैं,
तू इस नये दौर को संस्कार कहता है...
जिंदा है आज भी गाँव में देश की संस्कृति,
तू भूल के अपनी सभ्यता खुद को तू शहर कहता है...
शहर घुमता है काले चश्मे लगाकर,
गाँव अब भी नजर मिला लेता है...
शहर बीमार होता है दवाओ से,
गाँव बीमारी में भी खुद को जीला लेता है...
शहर से घर को लोग खाली हाथ लौट जाते है,
गाँव में लोग बर्तन भी खाली नहीं लौटाते है...
नकली चेहरे गाँव में भी है मगर उनकी आँखे सच्ची है,
शहर कि भीतरी शोर से आटा चक्की कि पुक-पुक-पुक-पुक अच्छी है...
गाँव में देखो मुस्कुराती है फुल गोभियाँ,
शहर ने पहले बाल रंगे फिर हरी सब्जियाँ...
मेरी दुआ है खूब तरक्की करे यह ज़माना,
मगर गाँव कि लाश पर शहर न उगाना !!