...

3 views

गुरु:एक वरदान।
गलतियों पर डांट देते,
कभी गालों पर थप्पड़,
देने को जो हाथ उठते,
वोही हाथ आशीर्वाद देते।
अच्छा करने पर पीठ थपथपा ,
सीना चौड़ा कर हमपे गर्व करते,
जब हम परीक्षाओं में है सफ़ल होते।
रास्ते भटकू तो वो समझा देते।
अंधेरों में प्रकाश दिखा,
मंजिल को पाने को हौसला देते।
जिंदगी के राहों पर चलने को,
जो हमें खुद में आत्मविश्वास देते।
कदम लड़खड़ाए तो संभाल लेते।
गुरु हमारे जो अमूल्य शिक्षा का ज्ञान देते।
वो हमें हमारी सफ़ल जिंदगी के लिए
प्रयत्न प्रयास व कामना करते।
गुरु दक्षिणा में सिर्फ हमसे,
अच्छे इंसान बनने की आश रखते।
वो गुरू महान है जो किताबों के साथ,
जिंदगी जीने का सार देते।
अपने बच्चों सा ही हमें मान देते।
उनकी महानता, लग्न और प्रयास को,
सादर प्रणाम कर हम सम्मान है करते।
अल्फाज़ कम पड़ जाएंगे,
उनका शुक्रिया अदा करने में,
जिन गुरुओं का योगदान रहा है ,
हमें शून्य से इस मकाम तक लाने में।

©ehsaas__e__jazbaat