...

15 views

रिश्ता
कदम कदम पर गिरते थे
लोग हम पर हस्ते थे
जब से तुम्हारा साथ पाया है
हर रास्ते को अपनाया है
गिरते को उठाना है
रोते को हसना है
ऐसा रास्ता अपनाया है
हो कितनी भी कठनाई बस
उसी रास्ते पर जाना है
हा मम्मी पापा बस तुम्हारा
साथ निभाना है
ना छोड़ देना हाथ मेरा
बस युही साथ निभाना है
हर मुश्किल मै तुम्हारा साथ देकर
बस यही फर्ज निभाना है
© Ankur tyagi