...

16 views

गरीब का चूल्हा
छोटे से कोने में एक दुनिया सजी है
जहाँ हर साँस में उम्मीद सी बसी है 

धुएँ की लकीरें हैं जैसे जीवन के धुँधले साए
गरीब का चूल्हा अनगिनत कहानियाँ सुनाए

रात का अँधेरा हो या सुबह की रौशनी
इसकी लपटों में बसती है रोटी की नमी

हर जलती लकड़ी एक संघर्ष की निशानी 
मिट्टी की खुशबू में बसी है जीवन की कहानी

अक्सर बुझने की कगार पर फिर भी जलता रहा
छोटे-छोटे सपनों को  लिये हर दिन पलता रहा 

साधारण से इन चूल्हों में अद्भुत...