...

11 views

आप के बच्चे
वैसे तो आपके लिए जितना भी कहे कम है, आप ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और हर परिस्थिति का डटकर सामना किया, आपने एक अच्छे माता -पिता होने का फर्ज बहुत अच्छे से निभाया और अपने सभी बच्चों को अच्छे संस्कारों से पोषित कर एक लायक इंसान बनाया। आप हमारे लिए भगवान से भी कही ज्यादा हो मम्मी -पापा। हमेशा हमारी ख्वाहीशों को आपने सर-आँखों पर रखा।कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। आपने उस वक्त से अब तक का जो सफर तय किया है उसको हम कभी नही भूल सकते हैं ।हम चाहकर भी आपका ऋण नही उतार पाएंगे और आपके अग्र जीवन के लिए शुभकामनाएँ देते हैं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहो।
आपके बच्चे 💓🙏🏻
© dinesh@M