...

6 views

चलना दोस्त।
चलना दोस्त,
कहीं किसी मोड़ पर टकरा जाते हैं,
कुछ देर हाथ में हाथ लिए चल पड़ें थोड़ा दूर तक,
थोड़ी देर गले मिलकर धड़कनें सुनते हैं,
हमारी धड़कनें सच बयां करेंगी,
हम नहीं बोलेंगे, पर वे राज खोलेंगी,
हमें उन धड़कनों में हमारा नाम सुनाई दे तब तक,
हम खड़े रहें यूँ ही मन न भरे तब तक,
चलना कोई वादा किए बिना,
दूर कहीं...