पापा, इस जिंदगी का एक सफर।
मुश्किल की घड़ी में रहते वो मेरे साथ हैं,
हर कठिनाइयों के बारे में वो करते मेरे से बात हैं।
ऐसी कौनसी गलती जो हैं न माफ़,
आंसू न दिखाते हुए वो कर देते है साफ़।
रूठ जाए तो मनाने आते है,
खाना न खाए तो खिलाने आते है।
कंदे से न उतारा कभी,
लेकिन कंदे के ऊपर न चढ़ाया कभी।
उनके दिल में बस प्यार ही प्यार है,
लेकिन दिमाग में बस वार ही वार हैं।
संकट हैनुन्हे बहुत सारे - खाना, पानी, पैसा,
वो दिन भर सोचते रहते, कैसे करे ऐसे का वैसा।
लेकिन रात की घड़ी में वो भूल जाते सब है
और बन जाते डैडी कुल हैं।
कभी खुशी, कभी चैन हैं पापा,
वो साथ हो तो क्या बेचैन होना।
बाबा, अप्पा, बापूजी कई हैं इनके नाम,
सबका अर्थ एक समान, सबका जीवन हैं हम पे कुर्बान।
© Dxwriter
#father #love #parentalove #papa #relationship #kidslove #shayari #hindipoem #writco
हर कठिनाइयों के बारे में वो करते मेरे से बात हैं।
ऐसी कौनसी गलती जो हैं न माफ़,
आंसू न दिखाते हुए वो कर देते है साफ़।
रूठ जाए तो मनाने आते है,
खाना न खाए तो खिलाने आते है।
कंदे से न उतारा कभी,
लेकिन कंदे के ऊपर न चढ़ाया कभी।
उनके दिल में बस प्यार ही प्यार है,
लेकिन दिमाग में बस वार ही वार हैं।
संकट हैनुन्हे बहुत सारे - खाना, पानी, पैसा,
वो दिन भर सोचते रहते, कैसे करे ऐसे का वैसा।
लेकिन रात की घड़ी में वो भूल जाते सब है
और बन जाते डैडी कुल हैं।
कभी खुशी, कभी चैन हैं पापा,
वो साथ हो तो क्या बेचैन होना।
बाबा, अप्पा, बापूजी कई हैं इनके नाम,
सबका अर्थ एक समान, सबका जीवन हैं हम पे कुर्बान।
© Dxwriter
#father #love #parentalove #papa #relationship #kidslove #shayari #hindipoem #writco