आखिर बेटी है क्या ?
priyanka sahu
बताओ कैसा लगता है
जब एक ही कोख से
जन्मे दो लोगो में फर्क
किया जाता है
वोभी सिर्फ इस लिए
की वो लड़की है
और वो लड़का
ऐसे समाज से कोई
ये क्यों नहीं पूछता
की तुम भी तो वही
औरत हो जिसने मुझे
जन्म दिया
फिर भी क्यों मैं ना
भाऊ तुम्हे
लड़का जना तो तुम रानी सी
मुझे जना तो नौकरानी सी
आखिर गलती मेरी क्या
पूछती ये सवाल वो लड़की
जिसने सहे अत्त्याचार
खाने में भेदभाव
कपडे में भेदभाव
पढाई में भेदभाव
और सम्मान...
बताओ कैसा लगता है
जब एक ही कोख से
जन्मे दो लोगो में फर्क
किया जाता है
वोभी सिर्फ इस लिए
की वो लड़की है
और वो लड़का
ऐसे समाज से कोई
ये क्यों नहीं पूछता
की तुम भी तो वही
औरत हो जिसने मुझे
जन्म दिया
फिर भी क्यों मैं ना
भाऊ तुम्हे
लड़का जना तो तुम रानी सी
मुझे जना तो नौकरानी सी
आखिर गलती मेरी क्या
पूछती ये सवाल वो लड़की
जिसने सहे अत्त्याचार
खाने में भेदभाव
कपडे में भेदभाव
पढाई में भेदभाव
और सम्मान...