...

1 views

जाने दो..!
#जाने-दो..!
जाने दो जो चला गया,
मृगछालों से जो ठगा गया...

बेवक्त जो वक्ता बना गया,
बातों से अपनी छला गया
सब में होती वो बात कहां
ऐसी होती दिन रात कहां
खोल नयन के पिंजरे को
अपने में मुझे वो समा गया...