...

2 views

इसी का नाम प्यार है
एक नया दौर एक नई शुरुवात है,
जिसका हर लम्हा लगता कुछ खास है।
हर कदम मुझे अब चलना तेरे साथ है,
तुमसे ही खुशियां तुमसे ही मेरा प्यार है।
ना जाने इस सफर का ये कैसे आगाज है।
होटों पर मुस्कान हो उसके,
और खुशी मिले मुझे,
शायद इसी का नाम तो प्यार है ।
© All Rights Reserved