...

3 views

नानी की कहानी
याद हैं आते मुझे आज भी नानी के साथ बिताए पल
मेरी नानी के पास होता था हर इक समस्या का हल

हर साल गर्मी की छुट्टियों का करती थी मैं इंतज़ार
नानी से ढेरों कहानियाँ सुनती थी मैं हर बार

घर में बड़ी होने के कारण मिला मुझे अपनी नानी का खास ही प्यार
उनकी हर इक बात में झलकता था मेरे लिए उनका दुलार

स्कूल की सारी फ़िक्रों से दूर मैं पहुच जाती थी नानी के पास
हर रात वो एक नई कहानी सुनाएंगी, मुझे था पूरा विश्वास

दिन बीतते ही सारे बच्चे उनको लेते थे घेर
कहानी सुनाने में नानी भी नहीं करती थी कभी देर

भगवान की प्रार्थना करती थीं रोज़, उनपर था नानी का अटूट विश्वास
भगवान की कहानियाँ सुनाते हुए आती थी उनकी वाणी में इक मिठास

राम के जन्म से रावण के वध तक, कृष्ण की लीलाओं से कंस के अंत तक
हर भगवान के जीवन का सुनाती थीं वो व्याख्यान शुरुआत से अंत तक

राजा महाराजाओं की कहानियाँ भी थीं उनको कंठस्थ याद
उनकी वीरता के किस्सों से आ जाता था हममें भी जोश अनायास

कभी-कभी परियों की भी कहानी सुनाती थीं वो
उन खूबसूरत किस्सों में हम सब जाते थे खो

जंगल का राजा शेर, तेज़ भागने वाला खरगोश भी होता था कहानियों में
उनकी ख़ुद से बनाई कहानियों में भी हम खो जाते थे पल भर में

कहानी चाहे जो भी हो उनसे सीख मिलती थी भरपूर
कैसे दुखों के बाद सुख आता है ज़रूर

कहानी सुनने के दौरान कभी हम रोते थे तो कभी खिलखिलाते थे
सब कुछ भुला के कल्पनाओं के लोक में हम सब खुद को पाते थे

कितना कुछ सीखा हमने उन अनगिनत कहानियों के ज़रिए
हमारी हर छोटी बड़ी समस्या के उनमें हमको हल मिले

नानी की सुनायीं वो खूबसूरत कहानियाँ आज भी दिल में बसी हैं मेरे
नाउम्मीदी के क्षणों में वो दिलाती हैं ढाढस दिल को मेरे


© Poonam Suyal
#poonamsuyal