...

2 views

जग छोड़ कर बेहद खुशी हुई
तेरे आगे झुकते झुकते,
आख़िर इक दिन टूट गया।
रोज का झुकना ख़त्म हुआ,
यह सोच कर बेहद खुशी हुई।

इक अदृश्य जंजीर में जकड़े,
आधी उम्र काट दी मैंने।
अब तुम भी उससे ही बंधी हो,
यह देख कर बेहद खुशी हुई।

उठना...