...

13 views

सभी तो गुणगान ही करते हैं
सभी तो देश का गुणगान ही करते हैं

खुद पढ़के और पढ़ाके एहसान करते हैं
जो घूस और कमीशन पर काम करते हैं
कोई लूटे,कोई कूटे, कोई घूंटे मंद-मंद
और वो ही मंदिर मंच पर श्रीराम करते हैं।

कहीं पानी में भीगते हैं सिर किसान के
कहीं सड़क की ईंट चुराकर वो मकान करते हैं
है हमें भी अधिकार बस वोट, कोट, प्लोट का
वो नोट की ही चोट पर हर काम करते हैं...