...

1 views

🤔कया सोचती थी वो?
खिड़की पे बैठी अकेले सोच,
देख बहार तकती कुछ सोच,
कहते लोग चुप रहती रोज,
न जाने कया चलता दिल में उसके रोज,
खिड़की पे बैठी अकेले सोच.

आती-जाती ना बोले कुछ,
पुछो सवाल, देती जवाब एक शब्द कुछ,
ना देखाती कोई खुशी अपनी,
ना...