...

2 views

क्रांति
क्रांति

आओ मिल करने चले,अन्याय विरूद्ध क्रांति
आजादी को याद करो,तब भी हुई थी क्रांति
चाहे हो महंगाई से,चाहे हो बुराई से
छेड़ो जंग मैदान में ,आ करो प्रेम की क्रांति।

हर तरफ हो क्रांति,हर सर-जमीं पर क्रांति
आजादी में भगत गुरु सुखदेव की हुई क्रांति
तिरंगे के मान में, तिरंगे की शान में
मां माटी की शपथ से हुई थी पावन क्रांति ।

जातिवाद के दीमक से , बाबा साहेब की क्रांति
पानी पीने मंदिर जाने, हुई थी तब भी क्रांति...