विद्यालय का अंतिम दिन
दिन महीने साल गुजर जाएँ तो अच्छा लगता है।
हर दिल में अपनी याद बसाएँ तो अच्छा लगता है
न जाने कब से बसी थी, शिक्षक बनने की हसरत।
छोटों-बड़ों को नहीं ,बल्कि माध्यमिक पढ़ाने की हसरत
तेरी सहायता से हे केंद्रीय विद्यालय, सुखमय हुआ पलपल।
इच्छा पूरी हो जाए तो रब का नज़राना लगता है।
दिन महीने साल गुजर जाएँ तो अच्छा लगता है।
हर दिल में अपनी याद बसाएँ तो अच्छा लगता है
शुक्रगुजार हूँ शिक्षा के देवता तुमने मुझे सेवा का मौका जो दिया।
हमने भी अपना समस्त तन-मन तुझ पर न्योछावर कर दिया
सैर करा दी विभिन्न विद्यालयों की मैंने भी उनका सजदा किया
देवताओं का चुपके से मुझे पार लगाना अच्छा लगता है
दिन महीने साल गुजर जाएँ तो अच्छा लगता है।
हर दिल में अपनी याद बसाएँ तो अच्छा लगता है
मेरी वीरानी दुनिया में तू था हमसफ़र हमसाया मेरा
जहां अटकी मेरी...
हर दिल में अपनी याद बसाएँ तो अच्छा लगता है
न जाने कब से बसी थी, शिक्षक बनने की हसरत।
छोटों-बड़ों को नहीं ,बल्कि माध्यमिक पढ़ाने की हसरत
तेरी सहायता से हे केंद्रीय विद्यालय, सुखमय हुआ पलपल।
इच्छा पूरी हो जाए तो रब का नज़राना लगता है।
दिन महीने साल गुजर जाएँ तो अच्छा लगता है।
हर दिल में अपनी याद बसाएँ तो अच्छा लगता है
शुक्रगुजार हूँ शिक्षा के देवता तुमने मुझे सेवा का मौका जो दिया।
हमने भी अपना समस्त तन-मन तुझ पर न्योछावर कर दिया
सैर करा दी विभिन्न विद्यालयों की मैंने भी उनका सजदा किया
देवताओं का चुपके से मुझे पार लगाना अच्छा लगता है
दिन महीने साल गुजर जाएँ तो अच्छा लगता है।
हर दिल में अपनी याद बसाएँ तो अच्छा लगता है
मेरी वीरानी दुनिया में तू था हमसफ़र हमसाया मेरा
जहां अटकी मेरी...