...

1 views

अधूरी बातों को सुनने कभी तो आओ
किसी एक इन्सान के चले जाने से इतना खालीपन क्यूँ महसूस होता है," उसके अलावा" सब कुछ अपने पास होते हुए भी ऐसा क्यूँ लगता है की ..." कुछ कमी सी है...." क्यूँ कभी उसे भूलने को जी नहीं चाहता है.... हमेशा ऐसा क्यूँ लगता है कि...... मुझे उसे जाने नहीं देना था..............

बिखरे सपनो को संजोये , जगती रातें रह गयी है
कुछ धुंधली सी ही सही , मीठी यादें रह गयी है
कुछ बचा है, अब भी, अनकहा अनसुना सा
कपकपाते लबो पे कुछ बातें रह गयी.........
अधूरी बातों को सुनने कभी तो आओ
कहना था कि...