वीर योद्धाओं को नमन
आओ मिलकर नमन करें हम देश के उन वीरों का जो परवाह अपनी करते नहीं कर्तव्य को वो निभाते हैं कर्मनिष्ठ वो शौर्यवान तूफानों से टकराते हैं,
काम को काम समझते नहीं काम को सेवा वो मानते हैं और इस सेवा की खातिर जी जाँ अपनी लगाते हैं,
है परिवार उनका भी उनके भी तो अपने हैं मगर वो वीर योद्धा...
काम को काम समझते नहीं काम को सेवा वो मानते हैं और इस सेवा की खातिर जी जाँ अपनी लगाते हैं,
है परिवार उनका भी उनके भी तो अपने हैं मगर वो वीर योद्धा...