...

15 views

कविता


कसक से ज्यादा
मेरे नज़दीक आइये
मुझे बेहद करीब से
आजमाइये
बंद कली नहीं हूँ
खिलता फूल हूँ
रसीला भँवरा बन कर
थोड़ा गुनगुनाइए
भाव कहाँ पल पाते है
केवल आवरण पर
धीरे से खोलिये
और सतहे सहलाइये
बेचैनी उगी है
आर्द्र तहों पर
थोड़ा गहराई मे भी
उतर आइये
रुकी हुई हूँ
मै बमुश्किल,
मुझ से कोई
राज ना छुपाइये
अर्थ को जल्दी नहीं है
लेकिन
लिखने में अब
देर मत लगाइये


© Ninad