...

5 views

कौन कहता है कि मैं उदास नहीं होता
किसने कहा है तुमसे कि मैं उदास नहीं होता
टूटकर बिखरता नहीं मैं, मुझे अहसास नहीं होता

कभी तुम भी किसी को ख़ालिस खुलूस से चाहो तो
उसे नज़र भर देखो और फिर दुआओं में मांगों तो

और फिर यूं हो कि वो किसी और पर मर मिटे
उसे तुम चाहो और वो किसी और पर रश्क करे

तो यूं होता है...