...

1 views

भटक जाते हैं...
प्रेम के कच्चे-धागे एक पल में चटक जाते हैं !!
दौलत के लिए लोग,सच्चे राह भटक जाते हैं !! १ !!

मुझको भाता है बहुत देखना उस वक्त उन्हें
जब वो मेरे सामने जुल्फों को , झटक जाते हैं !! २ !!

वैसे सब कहते हैं, बेटी होती है रूप दुर्गा का,
फिर बच्ची को ही...