...

17 views

कुमकुम
ख़्वाबों के गलियारे में एक तस्वीर
सजाई है,

और छोटे से आंगन में
मधुमालती की बेल लगाई है।

कुछ दिन पहले चारपाई बुनवाई थी,
पास ही बेल के सेज सजाई है।

छत पर मैंने दो रस्सियां भी
कसवाई है।

रात में भीनी खुशबू हो
तो रातरानी भी लगवाई है।

खिड़कियों के लिए ग़ुलाबी पर्दे बनवाये है
कोई अंदर ना झांके इसलिए सिलवाए है।

चार कदम पे...