...

4 views

नारी शक्ति 🙏🙏🙏🙏
नारी शक्ति सिर्फ नारी में ही है क्योंकि
वो हर प्रिस्तिथि आए वो हार नही मानती

चाहे उसकी उमर कितनी भी कम क्यों न हो
उसको भगवान इतना समझदार बनाकर
धरती पे भेजता है

बहुत छोटी सी उम्र में ही जिम्मेदारी समझने लगती है

कोई लड़का लड़की में भेद भाव करता है

सबसे ज्यादा खुद के घर में
जब खुद से ज्यादा भाई को प्यार किया जाता है

तभी वो नारी भाई को प्यार करने मौका देती है

खुद एक तरफ हो जाती है

भाई को कोई सबसे महंगे खिलोने चाहिए
तो हमको छोटे से खिलोने में बहला देते है

वो नारी तब भी सब्र करती है

जब मम्मी भाई को पहले बहन को बाद में
पूछती है तो वो बहन सिर्फ सब्र करती है

वो नारी है जो सब देख कर सब समझ रही है

हम नारी बहुत कुछ सिखते है छोटी सी उम्र से सब्र करना सीख जाति है

पढ़ाई में इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है
और बहना को सरकारी स्कूलों में ये कहर अभी
वो छोटा है तू बड़ी है समझदार है तब भी नारी
सब्र करती है

चाहे कोई भी बात लो पहले बेटा ही दिखता है
बेटी बाद में चाहे वो बेटा अपने मां बाप को कदर करे या न करे कोई फर्क नही पड़ता बेटा है

अगर बेटी को सारा काम भी देदो तो भी वो बड़े प्यार से कर लेती है पढ़ाई भी कर लेती है

नारी शक्ति को जितना दबा कर उसको कमजोर
बनने की सोचते है वो और मजबूत बन जाती है

कल की नारी को दबा कर रखा जाता था लेकिन कुछ नारिया ऐसी थी जिसने इतिहास रच दिया है

आज की नारी शक्ति घर का काम बच्चों का खान खुद का टिफिन पति का टिफिन ऑफिस में काम फिर बच्चो को देखन स्कूल से लाना ट्यूशन भेजना और फिर घर का काम खाना पीना
उनकी सारी जरूरत को पूरा करती है

न कोई...