दोस्ती ..
दोस्त तेरी दोस्ती को,
हम अपनी जान बनालेंगे.......
वक्त परे तो,तेरे लिए अपना
सुख -चैन लुटा देंगे।
दोस्त तेरी ,दोस्ती को हम ......
इस कदर निभाएँगे।
कि मर के भी ,तेरे लिए भगवान
से लरकर वापस आ जाएँगे।
याद आते हैं,वो पल जो तेरे
साथ गुजारे थे।
याद आते हैं,वो लम्हे जो खेल -कूदकर........
बिताए थे।
दोस्त...
हम अपनी जान बनालेंगे.......
वक्त परे तो,तेरे लिए अपना
सुख -चैन लुटा देंगे।
दोस्त तेरी ,दोस्ती को हम ......
इस कदर निभाएँगे।
कि मर के भी ,तेरे लिए भगवान
से लरकर वापस आ जाएँगे।
याद आते हैं,वो पल जो तेरे
साथ गुजारे थे।
याद आते हैं,वो लम्हे जो खेल -कूदकर........
बिताए थे।
दोस्त...