लड़कियों के लिए एक संदेश
इशारे पे अपने आंचल को कभी रखना मत ।
हंसना खूब लड़कियों पर किसी को हंसाना मत।
कोई टिप्पणी करेगा तुम पर अपने उपहास की हजार ।
समझ के ओस झाड़ देना ।
प्रेम बनना मीरा से राग का , किंतु निर्यभ्या के संग हुए अत्याचार को भूलना मत ।
इशारे ,,,
झटके से झटक दे दुप्पटा कोई मनचला
देकर सलाह समझा देना ।
ना समझ की गलती को बता देना ।
किंतु जब सीमित दायरा , छोड़ने लगे ,उठाकर
हाथ दो चार लगा देना ।
आदेश बनना राम का ,...
हंसना खूब लड़कियों पर किसी को हंसाना मत।
कोई टिप्पणी करेगा तुम पर अपने उपहास की हजार ।
समझ के ओस झाड़ देना ।
प्रेम बनना मीरा से राग का , किंतु निर्यभ्या के संग हुए अत्याचार को भूलना मत ।
इशारे ,,,
झटके से झटक दे दुप्पटा कोई मनचला
देकर सलाह समझा देना ।
ना समझ की गलती को बता देना ।
किंतु जब सीमित दायरा , छोड़ने लगे ,उठाकर
हाथ दो चार लगा देना ।
आदेश बनना राम का ,...