मीरा या राधा
प्रेम मीरा का हो या हो राधा का
श्याम तो दोनो का ही दीवाना था!!
एक थी मगन कृष्ण के साँवले रंग पर
तो एक उसकी मूरत की जो दीवानी थी !!
एक बिरह में जलती रही आखिरी सांस तक
एक ने बदले में न प्रेम को मांगा था!!
...
श्याम तो दोनो का ही दीवाना था!!
एक थी मगन कृष्ण के साँवले रंग पर
तो एक उसकी मूरत की जो दीवानी थी !!
एक बिरह में जलती रही आखिरी सांस तक
एक ने बदले में न प्रेम को मांगा था!!
...