...

2 views

भक्त शिरोमणि
भक्त शिरोमणि हनुमान जी की गाथा,
जाने सकल जहान।।
राम काज किए बिना मिलता नहीं जिन्हें आराम।
राम भक्त हनुमान जय जय राम भक्त हनुमान।।
तेरी कृपा बिन संभव नहीं जग में कुछ काम ।
मेरी विनती सुन लो हे पवनपुत्र हनुमान।।
अपनी कृपा दृष्टि से बना दो मेरे बिगड़ें सब काम।
पान सुपारी अक्षत रक्त चंदन सिंदूर नारंगी रंग वाली,
तुलसी फूल चढ़ा मस्तक पर , जयकारें लगाऊं श्री राम की।।
सोने का दीपक घी फूल बाती आरती उतारु तेरी,
सजा कर थाली।।
हे अंजनी के लाला भक्त प्रति पाला,
सुना है सुरसा और लंकिनी को तुमने तारा।।
मेरी बारी क्यों आंख फेर लिए हे,
सीता के दुलारे श्री राम के प्यारे ।।
किरण